गंगापुर – महेंद्रगढ़ गांव में कारोई पुलिस ने कार्रवाई करते हुये एक मकान से एक किलो 674 ग्राम गांजे के साथ महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया।कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश व एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन और डीएसपी रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत कारोई थाना प्रभारी गुर्जर को सूचना मिली कि महेंद्रगढ़ गांव के पथवारी मोहल्ले में उमेश शर्मा के मकान में एक महिला गांजा देने आई है। इस सूचना पर पुलिस टीम पथवारी मोहल्ला महेंद्रगढ़ पहुंची। जहां उमेश शर्मा के मकान में मादक पदार्थ होने की संभावना के चलते पुलिस ने गेट खोलकर देखा तो एक महिला व व्यक्ति खड़े मिले। ये इलेक्ट्रिक कांटे पर पॉलिथिन थैली में भरा मटमेला पदार्थ तोल रहे थे। पुलिस ने पॉलिथिन को चेक किया तो उसमें गांजा था। वजन करवाने पर गांजा 1 किलो 674 ग्राम पाया गया। पुलिस ने गांजा जब्त कर पथवारी मोहल्ला महेंद्रगढ़ निवासी उमेश पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उम्र 25 वर्ष व बेबी कंवर पत्नी छोटु सिंह उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ दीवान राजेश कुमार, कांस्टेबल विकम,मोहन लाल, महिला कांस्टेबल प्रेम व पुलिस लाइन के कांस्टेबल राजवीर का विशेष योगदान रहा।