Homeभीलवाड़ाकुमावत समाज ने निकाली भव्य वाहन रैली, राष्ट्र जागरण का दिया संदेश

कुमावत समाज ने निकाली भव्य वाहन रैली, राष्ट्र जागरण का दिया संदेश

शाहपुरा-पेसवानी
राष्ट्र नवमी के अवसर पर कुमावत समाज युवा संगठन द्वारा राष्ट्र जागरण अभियान के तहत आज एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली धनोप माताजी से प्रारंभ होकर धनेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची। इस दौरान समाज के युवाओं ने जहां-जहां से रैली गुजरी, वहां-वहां पर पुष्पवर्षा और जलपान व्यवस्था के साथ भव्य स्वागत किया गया।
रैली धनोप माताजी से रवाना होकर सांगरिया, पनोतिया, देवरिया, राज्यास, गणेशपुरा, रूपपुरा, शंभूपुरा, गोपालपुरा, निम्बाहेड़ा, शाहपुरा, आमली बारेठ, बड़ला, कादेड़ा, तस्वारिया बांसा और फुलिया कलां से होते हुए धनेश्वर पहुंची। रैली के मार्ग में समाजजन पहले से ही स्वागत के लिए खड़े दिखे। बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने अपने-अपने गांवों में पुष्पवर्षा कर और फलाहार वितरण कर उत्साह बढ़ाया।
रैली में भगवान सत्यनारायण की आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसके आगे-आगे डीजे की धुन पर बजते भजनों पर समाज के युवा नाचते-गाते हुए चल रहे थे। भक्ति और उत्साह का यह अनोखा संगम देखकर हर कोई प्रभावित हुआ। युवाओं ने राष्ट्र जागरण का संदेश देते हुए समाज जागरण की भूमिका को रेखांकित किया।
वाहन रैली धनेश्वर पहुंचने के बाद एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सत्यनारायण कुमावत ने कहा कि “सामाजिक एकता से ही राष्ट्र की एकता मजबूत होगी। आज समाज के युवाओं ने इस रैली के माध्यम से जो नया अभियान शुरू किया है, वह सराहनीय है। शिक्षा हर समस्या का समाधान है और शिक्षा से ही हम समाज और राष्ट्र दोनों को सशक्त बना सकते हैं।” सभा को संबोधित करते हुए डॉ. परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने कहा कि शिक्षा, संस्कार, सेवा, समन्वय और सहयोग ही श्रेष्ठ समाज की नींव हैं। “जब समाज श्रेष्ठ बनेगा तभी राष्ट्र श्रेष्ठ बनेगा।”
इसके अलावा गोपाललाल धनारिया, राजेंद्र गढ़वाल, भंवरलाल कुमावत और रोडूलाल कुमावत ने भी अपने विचार रखे और समाज की एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम में समाज की विभूतियों का सम्मान भी किया गया। इसमें डॉ. सत्यनारायण कुमावत, डॉ. परमेश्वर प्रसाद कुमावत और डॉ. ओमप्रकाश कुमावत को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
इस अवसर पर धानेश्वर अध्यक्ष बृजमोहन कुमावत, रामप्रसाद कुमावत, रतनलाल, पूर्व सरपंच मोहनलाल मांडेला, हीरालाल तलाईचा, शंकरलाल कुमावत, बालूराम डूंगरवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर कुमावत, मंडल अध्यक्ष सांवरलाल कुमावत, शाहपुरा छात्रावास समिति अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, राजेश मांडेला, एडवोकेट मनोज कुमावत, शोभागमल कुमावत, शौकिंद कुमावत, युवा शक्ति संगठन जिला अध्यक्ष बन्नालाल कुमावत सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
युवा शक्ति संगठन की आयोजन समिति में हीरालाल देतवाल, पंकज मांडेला, रामप्रसाद तलाइचा, बंशीलाल, राकेश, शिवराज, गणेश, पांचूलाल, महादेव, कन्हैयालाल, प्रहलाद, परसराम फूफवाल, रामस्वरूप सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्र निर्माण की नींव समाज की एकता और शिक्षा पर टिकी है। इस प्रकार की रैली न केवल समाज के युवाओं में जागरूकता का संचार करती है बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करती है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES