भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस ने संगम फेक्ट्री के लेबर ठेकेदार पर लेबर ठेके के विवाद में जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी राजू गुर्जर, कालू गुर्जर और सीताराम गुर्जर ने ठेकेदार जगवीर सिंह पर समेलिया फाटक के आगे सुखाड़िया स्टेडियम के पास आठ से दस लोगो के साथ मिलकर सरिए व पाइप से जानलेवा हमला कर दिया था जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया बाद में उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया । आरोपियों को पकड़ने के लिए थानाप्रभारी जय सुलतान के नेतृत्व में टीम का गठन किया और बदमाशो को गिरफ्तार किया साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक ब्रीजा कार भी जप्त की है ।