श्रम विभाग का श्रमिक रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित,
आमजन ने उठाया लाभ,
आरोप प्रत्यारोप भी लगे
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए आई-श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का शिविर गुरुवार को कस्बे के बाईपूरा स्थित अटल सेवा केंद्र में आयोजित किया गया। इस शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करवारकर श्रमिकों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया ।पंजीकरण के बाद श्रमिकों को 2 लाख रुपए के निशुल्क दुर्घटना बीमा की सुविधा भी मिलेगी।
मेड़ता रोड सरपंच प्रेम झोटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम विभाग द्वारा आयोजित यह शिविर सुबह 10:30 बजे से बाईपुरा स्थित अटल सेवा केंद्र पर आयोजित किया गया। इस शिविर में सभी प्रकार के असंगठित श्रमिकों को जैसे धोबी ,मोची, ईंट भट्टे पर कार्य करने वाले श्रमिक, स्टेट वेंडर, घरेलू श्रमिक, कुली, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, भूमि श्रमिक, नरेगा श्रमिक, मिड डे मील श्रमिक, तथा ऑनलाइन कंपनियों करियर से जुड़े श्रमिक आदि अथवा इसी प्रकार के अन्य कार्य करने वालेश्रमिक जिनकी आयु सोलह से उनसठ वर्ष है इईएस आई, ई पी एफ तथा एनपीएस योजना के सदस्य नहीं है तथा आयकर दाता नहीं है ने पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया।
झोटवाल ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक को मृत्यु या स्थाई विकलांगता की स्थिति में दो लाख रुपए की राशि तथा अस्थाई विकलांगता होने पर एक लाख की सहायता मिलती है। वही इस शिविर के दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला जिसमें जनशक्ति योजना का लाभ बालिका को नहीं मिलने तथा स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के आरोपी लगाए गए। आमजन आरोप लगाया कि हम लोगों को जनशक्ति योजना के फॉर्म भरे हुए लगभग 3 वर्ष हो गए हैं लेकिन अब तक इस योजना का लाभ हमारी लड़कियों को नहीं मिला है। वही विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने आरोप लगाया कि हम लोगों को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि जनशक्ति योजना की अभी साइट बंद है तथा चालू होते ही ऐसे जरूरतमंद लोगों की छटनी करते हुए शीघ्र लाभ दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बालिकाओं को छात्रवृत्ति देने की बात दोहराते हुए कहा कि कुछ छात्रों के छात्रवृत्ति आ चुकी है जिनकी बकाया है उनको शीघ्र ही मिलने मिल जाएगी। वही शिविर के दौरान यह भी सामना आया है कि कुछ छात्राओं की छात्रवृतियां उनके द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं करने से निरस्त भी हो गई है।