स्मार्ट हलचल।वैर सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।भुसावर क्षेत्र में स्थित गांव हाथौड़ी में तालाब में नहाने के लिए उतरे मजदूर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया- हाथौड़ी निवासी बने सिंह (35) पुत्र लालचंद गुर्जर गुरुवार सुबह गांव के ही तालाब में नहाने के लिए उतरा था। इस दौरान गहराई में जाने से डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची भुसावर थाना और बल्लभगढ़ चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल कर भुसावर के सरकारी हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।