रोहित सोनी
आसींद । लघु उद्योग भारती इकाई की बैठक औद्योगिक क्षेत्र में गोपाल सिंह चुंडावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीटिंग में औद्योगिक क्षेत्र में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। महासचिव भारत सेतुरिया ने बताया कि ग्राइंडिंग इकाइयां बिजली की अघोषित कटौती को लेकर समस्याओं से जूझ रहा है। बिजली कब आती है, कब जाती है इसका कोई अता-पता नहीं है इससे होने वाले उत्पादन 50% कम हो रहा है अध्यक्ष गोपाल सिंह चुंडावत ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र एरिया बाजूदा रोड पर कई वर्षों से रोड लाइट नहीं होने से रात्रि में आए दिन चोरी की वारदाते हो रही है। वहीं सड़क पर लाइट ना होने से दुर्घटना घटित हो रही है साथ ही ग्रेडिंग इकाइयों में चंबल परियोजना का पेयजल अभी तक नहीं पहुंचा है। जिससे कार्य करने वाले श्रमिक पेयजल से जूझ रहे हैं इस मौके पर जगरूप प्रजापति अशोक कुमार गोखरू बाबूलाल देवगढ़ दलपत कोठारी वीरेंद्र चौधरी सहित कई लघु उद्योग भारती के सदस्य मौजूद रहे।