सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय सत्र के शुरु होते ही बच्चों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा, बच्चों को पीने के पानी के लिए घर से ही पानी की बोतलें लेकर आनी पड़ी, विद्यालय परिसर में लगी पानी की टंकी में पानी नहीं पहुंचने के चलते खाली पड़ी हुई ह, वहां लगा हैंडपंप भी काफी दिनों से खराब पड़ा हो है, चंबल परियोजना का कनेक्शन से पानी कभी-कभी ही पहुंचता है जो भी दो-चार बाल्टी ही पानी भरता है । प्रधानाध्यापिका सरिता व्यास ने बताया् की विद्यालय में बच्चों को पीने के पानी की सुविधा नहीं होने के चलते काफी परेशानी पड़ रही है उठानी पड़ रही है, टंकी में पानी नहीं आता है, आज विद्यालय खुलने के बच्चे बच्चों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी पड़ी, बच्चे घर से पानी की बोतल लेकर आए एक बोतल पानी पूरे दिन नहीं चल सकती, इसलिए बच्चों को पास बार-बार पास के पेट्रोल पंप से पानी लेकर आना पड़ा, लेकिन यहां पर हादसा होने का भय बना रहता है, यहां तक की आज बच्चों को पानी नहीं होने के कारण मिड डे मील का भोजन भी खाखरे के पत्ते के पत्तों की पतल बनाकर भोजन किया ।।