Homeराजस्थानकोटा-बूंदीडा. राकेश मीणा ने संभाला लाखेरी एसडीएम का कार्यभार,Lakheri SDM's charge

डा. राकेश मीणा ने संभाला लाखेरी एसडीएम का कार्यभार,Lakheri SDM’s charge

Lakheri SDM’s charge

-लोगों की समस्याओं को हल करना ही रहेगी पहली प्राथमिकता- एसडीएम राकेश मीणा

लखन झांझोट

लाखेरी-स्मार्ट हलचल/मंगलवार को उपखंड अधिकारी डा. राकेश कुमार मीणा ने लाखेरी पहुंचकर उपखंड अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया। बीते दिनों लाखेरी एसडीएम भावना सिंह का लाखेरी से स्थानांतरण हो जाने के बाद केशोरायपाटन एसडीएम को अतिरिक्त चार्ज दिया था।उसके बाद मंगलवार को एसडीएम डा. राकेश कुमार मीणा ने कार्य भार संभाल लिया। इस दौरान एसडीएम डा. राकेश कुमार मीणा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का शत प्रतिशत पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेंगी।सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व उनकी समस्याओं का निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया जायेगा ।साथ ही उन्होंने का कहा कि सरकारी कामों में देरी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी,शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाई जायेंगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES