उतराना भोजन शाला में ग्राम वासियों की सुविधा के लिए कराया कमरें का निर्माण
लखन झांझोट
लाखेरी- स्मार्ट हलचल/शहर में मंगलवार को स्वर्गीय पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की 14 वीं पुण्यतिथि पर समर्थकों व परिचितों ने विभिन्न सेवा कार्य कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा के पुत्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति सेवा कार्य किए गए।प्रातःकाल शहर के बस स्टैंड पर गोवंश को हरा चारा डालने के साथ ही निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को भीषण सर्दी के मौसम में ठंड से राहत के लिए गर्म कंबल वितरित किए गए।साथ ही इस अवसर पर उतराना गांव स्थित भोजन शाला में ग्राम वासियों की सुविधा के लिए पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की पुण्य स्मृति में पुत्र पूर्व सरपंच रामबाबू शर्मा द्वारा नवनिर्मित कमरें का लोकार्पण भी किया गया।