आस्था का केन्द्र बाबा गिरधारी दास महाराज का विशाल लक्खी मेला हुआ आयोजित
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के प्रसिद्ध और मुख्य आस्था का केन्द्र बाबा गिरधारी दास महाराज का विशाल लक्खी मेला शनिवार को बड़े ही धूमधाम से भरा। जिसमें सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर जलाभिषेक किया। गिरधारी दास महाराज की बानसूर कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में अच्छी मान्यता है। यहां मेले के दिन सुबह से ही श्रद्धालु बाबा की समाधि पर जलाभिषेक कर मनोकामना पूरी होने की मन्नत करते हैं और बाबा उनकी मनोकामना पूरी भी करते हैं। मेले के दिन कस्बे में सभी घरों में बाबा की ज्योत देखी जाती है और खीर चूरमे का भोग लगाया जाता है। मेला कमेटी के सदस्य मुकेश ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए । मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाबा के दर्शनों के लिए अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई थी। वहीं दोपहर बाद विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ।जिसमें आसपास के सैकड़ों की संख्या में पहलवान हिस्सा लेंगे।