Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दमेवाड़ राजतिलक विवाद पर लक्ष्यराज सिंह का पलटवार,गुंडागर्दी से रास्ता नहीं निकल सकता

मेवाड़ राजतिलक विवाद पर लक्ष्यराज सिंह का पलटवार,गुंडागर्दी से रास्ता नहीं निकल सकता

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार में विवाद बढ़ता चला जा रहा है। धूणी माता दर्शन को लेकर उपजे विवाद के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए सिटी पैलेस और आसपास के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 की लागू कर दिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मुकदमे दर्ज किए हैं। मामले को लेकर दोनों पक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भी अपनी बातरखी है। इसी क्रम में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इंडिया टीवी से बातचीत की और अपनी जान को खतरा तक बता दिया है। आइए जनते हैं लक्ष्यराज ने क्या कुछ कहा है।

पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा, “जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. हमें उम्मीद है कि प्रशासन और सरकार सच्चाई का साथ देगी और न्याय करेगी. इस मामले में हम हमेशा से न्यायालय का दरवाजा खटखटाते आए हैं. कानून को अपने हाथ में लेना और खुद को कानून से ऊपर समझना सही नहीं है. हम 40 साल पहले भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर चुके हैं. हम किसी के गलत सोच का जवाब कानून के अनुसार देंगे. आरोप लगाने वालों के दावे झूठे हैं. सिटी पैलेस के अंदर का मंदिर सभी के लिए खुला है, बशर्ते वे जिम्मेदारी से वहां आएं.”

बिना परमिशन कोई कैसे आ सकता है- लक्ष्यराज

पूरे विवाद पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा है- “कानून सबके लिए बराबर होगा जिस प्रकार से मेरे पर दबाव बनाया जा रहा है हम अपने घर में बैठे हैं। ये जो परिस्थिति 1984  की याद दिला रही है ये देश कानून पर चलता है। कुछ लोग पावर में बैठे हैं अपनी पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति उस समय बनाई गई थी उसमे मेरे पिता बहन मरते मरते बचे थे। मेरा सवाल है कि 144 लागू क्यों नहीं किया गया। इस देश में एक संविधान है कानून है। मेरे घर में बिना परमिशन के कोई मेरी मर्जी से कैसे आ सकता है।”

गुंडागर्दी से रास्ता नहीं निकल सकता- लक्ष्यराज

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा- “उदयपुर का नाम इस तरह से बदनाम कर रहे हैं ये निंदनीय है। जो लोग अपनी राजनीति रोटी के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं, गुंडागर्दी से इसका कोई रास्ता नहीं निकल सकता है। सरकार गलत मंसूबे के चलते मेरे घर में प्रवेश करना चाह रही है। मंदिर एक शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं है बल्कि मंदिर में सभी अपने परिवार के साथ जाइए।”

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES