अजीज भाटी
रोपा । पारोली थाना क्षेत्र में अवैध लाल रेत गार्नेट के खिलाफ पुलिस व तहसीलदार की संयुक्त कार्रवाई पारोली थाना प्रभारी रामगिलाश गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पंचायत रासेड के हल्का पटवारी को शिकायत मिली कि क्षेत्र में लाल रेत गार्नेट निकलने का कार्य चल रहा है जिस पर पटवारी मौके पर पहुंचा तो लाल रेत निकाल रहे आरोपियों ने पटवारी के साथ अभद्रता करने को लेकर
तहसीलदार वह पुलिस की ओर से कार्यवाही करते हुए रासेड के जंगल में लाल रेत, गार्नेट पर तहसीलदार व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक सेपरेटर मशीन को जप्त कर पारोली थाने में लाया गया। पटवारी के साथ अभद्रता करने वह राज कार्य में बादा डालने का मामला पारोली थाने में दर्ज करवाया वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की वहीं आरोपियों की तलाश शुरू की ।