भूमि विकास बैंक के नाम रहन भूमि का कूटरचित व फर्जी रहनमुक्ति तैयार करवाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
–> कई मामलों का पर्दा पास होने की संभावना।
महेंद्र कुमार सैनी
नगर फोर्ट : स्मार्ट हलचल/सहकारी भूमि विकास बैंक की शाखा उनियारा में रहना मुक्त जमीन को कुटरचित दस्तावेज तैयार करने का मुख्य आरोपी को अलीगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी द्वारा फर्जी सील बनवाकर एवं दस्तावेजों से सहकारी भूमि विकास बैंक शाखा उनियारा में कई तरह के दस्तावेज तैयार करवा कर फर्जी तरीके से किसानों की भूमि को रहन मुक्त करवाने में लिप्त पाया गया है। मीणा ने बताया कि चौरू ग्राम पंचायत के अंतर्गत कासिमपुरा निवासी आसाराम पुत्र रामफुल मीणा के विरुद्ध मुकदमा नं. 185/2022 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को 31 जनवरी को चौरू से गिरफ्तार किया गया है। जिसे 1 फरवरी को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उनियारा में पेश कर पीसी रिमाण्ड लिया गया। मुल्जिम से आशाराम मीना से फर्जी सील बरामदगी के प्रयास व तफ्तीश जारी है।