Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में करोड़ों की जमीन कब्जा मामले में सलीम बिरयानी गिरफ्तार

कानपुर में करोड़ों की जमीन कब्जा मामले में सलीम बिरयानी गिरफ्तार

– मिशनरी की संपत्ति बेचने वाले कई अन्य बड़ों की भी तलाश जारी

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/आज यहां गुरुवार को मिशनरी की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करके उसे बेचने के आरोप में कथित भू माफिया सलीम बिरयानी को गिरफ्तार कर लिया गया अब पुलिस इस मामले में जुड़े अन्य की भी तलाश में जुटी है।
यह मामला चुन्नीगंज के चर्चित एपी फैनी जमीन का कब्जाकांड का है, जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी सलीम बिरयानी को आज गुरुवार को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 1000 करोड़ से ज्यादा की मिशनरी संपत्ति का केयर टेकर बनकर सलीम बिरयानी जमीनों की खरीद-फ़रोख़्त कर रहा था।
पुलिस की जांच में पता चला कि केयर टेकर सलीम बिरयानी को पूरी जानकारी थी कि मिशनरी की संपत्ति को बेचा नहीं जा सकता है। इसके बाद भी वह बिक्री किए गए दो जमीनों की रजिस्ट्री में गवाह है।
पुलिस ने बताया कि बेची गई जमीनों के सेल डीड में गवाह भूमिया सलीम बिरियानी ने इसी के साथ खुद 400 गज की जमीन को लीज पर लिया था।
पुलिस की माने तो करोड़ों की जमीन पर कब्जा करके उसे बेचने की आरोपी सलीम ने पूछताछ में कई बड़े नामों का खुलासा किया है। अब इन सभी आरोपियों के भी तलाश की जा रही है।
अवगत कराते चलें कि बीते 3 सितंबर 2024 को लेखपाल ने शहर की प्राइम लोकेशन चुन्नीगंज स्थित मिशनरी की संपत्ति (एपी फैनी) करीब 30 बीघा जमीन कब्जा करके प्लॉटिंग कर बेचने के मामले में कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी ,जिसकी जांच के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एस आई टी का गठन कर उसकी कमान डीसीपी दिनेश त्रिपाठी को सौंपी थी। और अब इसी मामले में आरोपों के प्रमाणित होने के बाद आज सलीम बिरियानी को गिरफ्तार कर लिया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES