मुख्य मार्ग पर गहरे गड्ढे में भरा पानी,वाहन चालक सड़क समझ उतारे वाहन, गड्डे में फंसे वाहनों को ग्रामीणों ने निकाला
चंबल और सड़क निर्माण ठेकेदार की लापरवाही..जनता परेशान,मुख्य मार्ग 24 घंटे से बंद
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के खामोर में एमडीआर सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क ठेकेदार द्वारा चंबल की पाइप लाइन को कही जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया।जिसके बाद चंबल प्रोजेक्ट द्वारा लाइन दुरस्तीकरण करने को लेकर जेसीबी से 4 फिट गहरा गड्ढा खुदवाया गया।और उसे इस स्थिति में छोड़कर चले गए।जिससे आमजनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।4 फिट गहरे गड्ढे में पानी भर गया है और गांव का मुख्य मार्ग और अन्य आस पड़ोस के गांवो को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है जिससे बीच रास्ते में खोदे गए गड्डे में बाइक सवार व चौपाईया वाहन चालक गड्डे में पानी भरने और ऊबड़ खाबड़ सड़क होने से वहा से गुजरते समय चोटिल हो रहे हैं।बीच रास्ते में खोदे हुए गड्डे में पानी भरा है जिससे वाहन चालकों को पता नही चलता की सड़क है या गड्ढा और धड़ाम से गड्डे में गिर गए।देखते ही देखते पूरी बाइक चालक सहित गड्डे में भरे पानी में डूब गई जिससे हादसा होते होते बचा।चंबल के अधिकारियों द्वारा ध्यान नही देने से गुरुवार सुबह से मुख्य रास्ता अवरुद्ध हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है की वाहनों की आवाजाही बंद हो गई गुलाबपुरा विजयनगर जाने वाली मिनी बस भी बस स्टेंड नही जा सकती वही रात्रि में बाहरी राहगीरों को पानी में गड्ढा दिखाई नही दिया तो हादसे का शिकार हो सकते हैं ऐसे में विभाग के लापरवाह रवये से आमजनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।2–3 वाहन चालक गड्डे सड़क समझ गड्डे में उतर गए पानी और कीचड़ में लबालब भर भर गए ग्रामीणों की मदद से उन्हें खीच कर बाहर निकाला।रात्रि में इस प्रकार अकेला व्यक्ति जरूरी काम से गुजर रहा हो और पानी के गड्डे में धस जाए तो चोटिल हो सकता है।लेकिन विभाग और कर्मचारियों को फोन करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं।गौरतलब है की एमडीआर एनएच 48 कवलियास से खामोर होकर धनोप तथा केरोट जाने वाली सड़क का कार्य प्रगति पर है पुरानी सड़क को तोड़ा जा रहा है उसी के चलते चंबल पाईप लाईन को सड़क ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया था।
ठेकेदार द्वारा सड़क को ऊबड़ खाबड़ छोड़ा,मलबे में फंसी पशुआहार की पिकअप।
एमडीआर सड़क निर्माण के दौरान करीब 15 दिन से सड़क के कार्यकारी एजेंसी के कर्मचारी पुरानी सड़क को तोड़ कर उसका मलवा उठा रहे हैं।लेकिन सड़क को फिर से फिनिसिंग और समतल नही कर रहे बड़े बड़े गड्डे जैसी सड़क की हालत से आमजनता परेशान है।शुक्रवार दोपहर पशु आहार के कट्टो से भरी पिकअप मलबे में फंस गई।करीब 1 घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा।ठेकेदार के कर्मचारी से बात करने पर यह कह कर टाल दिया की चंबल प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने गड्ढा किया है उसका मलवा है।करीब 1 घंटे बाद पिकअप को ट्रैक्टर से कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला व ग्रामीणों ने कीचड़ में पत्थर रखे।बता से की डाबला से खामोर होकर राज्यास व गुलाबपुरा विजयनगर सहित डियास आदि गांवो को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है जिसे ऊबड़ खाबड़ कर रखा है।