विधायक के जन्मदिन पर गोवंश को खिलाई लापसी
(मुकेश माहेश्वरी)लाडपुरा /स्मार्ट हलचल/
मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा के जन्मदिन पर लाडपुरा सांवरिया गौशाला में गायो को लापसी खिलाई गई। विधायक के जन्मदिवस के मौके पर गौशाला में 100 किलो दलिया की लापसी गायों को खिलाई। इस मौके पर विधायक का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कोटडी प्रधान करण सिंह, पालिका अध्यक्ष संजय डांगी,विनोद ओस्तवाल, जिला मंत्री अनिल पारीक ,सत्यनारायण मेवाडा, अनिता सुराणा, मनोज सनाढय, महिपाल सिंह,महावीर सुराणा ,मोहन सिंह,उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।