मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी। भाजपा के लोकसभा मिशन 2024 को लेकर करौली में आयोजित हुए कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ ने भाग लिया और कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान करौली सीमा से लेकर करौली तक जगह जगह स्वागत किया गया। टोंक सवाई माधोपुर से दावेदारी जता रहे भाजपा नेता शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में भी राजेंद्र राठौड़ का स्वागत किया गया। गोपाल सिंह गुर्जर ने उन्हें संघटन की गतिविधियों से भी अवगत कराया। भवंर विलास मैरिज गार्डन करौली में जिला करौली- धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता बैठक में मुख्य अतिथि व प्रभारी माननीय राजेंद्र राठौड़ , संभाग प्रभारी हेमराज मीणा , सोमनाथ शर्मा , सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया , विधायक , हंसराज बालोती , करौली जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया , भामाशाह रामनिवास मीणा , करौली जिला महामंत्री एडवोकेट धीरेंद्र बैसला मौजूद थे। भाजपा महिला मोर्चा जिला करौली जिला अध्यक्ष लज्जा रानी अग्रवाल, धौलपुर संयोजक कल्पना शर्मा, करौली शहर मंडल अध्यक्ष अमिता चतुर्वेदी, विधानसभा हिंडौन संयोजक ललित शर्मा, करौली जिला मीडिया प्रभारी सहसंयोजक प्रहलाद पप्पी शर्मा, हिंडौन भाजपा शहर मंडल महामंत्री राधा मोहन पाठक, हिंडौन भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष मोहन सिनेमा, हिंडौन भाजपा विस्तारक चिराग शर्मा, दिनेश जाट, जट नगला, भाजपा कार्यकर्ता अमित अग्रवाल ने भी स्वागत किया।