सवाईपुर ( सावर वैष्णव ):- बड़लियास थाना कस्बे में उसे समय दहशत फैल गई, जब पैसे को लेनदेन को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के ऊपर चाकू से हमला कर लहुलूहान कर दिया, चाकू के हमले में युवक के गले के पास कट लग गया , सूचना पर पहुची बड़लियास थाना पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, वही पुलिस ने हमलावर युवक को डिटेन कर लिया है । बड़लियास थाने के एएसआई रामसिंह मीणा ने बताया कि कस्बा निवासी राहुल पिता कालू खटीक उम्र 29 वर्ष व राजेश उर्फ राजू रेगर पिता मदनलाल रेगर आपस मे मित्र है, दोनों में एक दूसरे से लेन-देन करते है, जिसको लेकर बुधवार रात को राजेश उर्फ राजू रेगर ने राहुल से पैसे मांगे, जहाँ दोनों में आपसी कहासुनी हो गई, इसी बात से गुस्साए राहुल ने राजेश उर्फ राजू रेगर के गले पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया , उसे परिजनों व पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां घायल का इलाज चल रहा है, उधर पुलिस ने राहुल को डिटेन करके पूछताछ कर रही है, वहीं देर रात्रि को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।।