(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/जीवन बीमा कर्मचारी बचत एवं साख सहकारी समिति भीलवाडा में नवगठित पदाधिकारियो एवं प्रबन्धकारिणी के सदस्यो का चुनाव निविरोध सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी नारायण सिंह राठौड (सहकारी समिति) ने बताया कि जीवन बीमा कर्मचारी बचत एवं साख सहकारी समिति भीलवाडा के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष अनिल कुमार झॅवर, उपाध्यक्ष प्रदीप नायर, सचिव धर्मेन्द्र खटवानी, कोषाध्यक्ष हेमन्त जैन सहित कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार शर्मा, श्यामलाल कुम्हार, सुधा गर्ग, सुनिता जैन, रविकुमार लढा, राधेश्याम चण्डालिया निविरोध चुने गए। अध्यक्ष अनिल झंवर के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर सभी साथियो में हर्ष व्याप्त है।