Homeभरतपुरपिकअप लेकर ढूंढोत्सव में जा रहे परिवार की पिकअप पलटी, 11 जन...

पिकअप लेकर ढूंढोत्सव में जा रहे परिवार की पिकअप पलटी, 11 जन हुए घायल, आसपूर थाने के लीलवासा गाँव की घटना

पिकअप लेकर ढूंढोत्सव में जा रहे परिवार की पिकअप पलटी, 11 जन हुए घायल, आसपूर थाने के लीलवासा गाँव की घटना

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। ज़िले के आसपुर थाना क्षेत्र के लीलवासा गाँव में पिकअप लेकर ढूंढोत्सव में शामिल होने जा रहे परिवार पिकअप के ब्रेक फेल होने से पिकअप पलट गई। हादसे में 11 लोगों घायल हो गए। जिसमें 5 बच्चे भी शामिल है। हादसे पिता- पुत्री गंभीर घायल हो गए। सभी का ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी लोगों एक परिवार के है और लीलवासा गांव के रहने वाले है। हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि, लीलवास गाँव से सागवाड़ा के जाखरी गाँव में एक रिश्तेदार के वहाँ ढूंढोत्सव में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी घर आधा किलोमीटर दूर पिकअप के ब्रेक फेल हो गए और पिकअप पलट गई। हादसे के चीख – पुकार की आवाज़ सुन आस पास के लोगों मौक़े पहुँचे और घायलों को निजी वाहन की मदद से ज़िला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ उनका इलाज जारी है। हादसे हीरालाल मीणा और उनकी बेटी ख़ुशी गंभीर घायल हो गई। जबकि ललिता, कांतिलाल, दिव्या, वेलजी, काजल, कमला, अर्चना, हेमलता, नयन और कोमल को मामूली चोटे आई है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES