– सांखना के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सहित जिला आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक,।स्मार्ट हलचल/जिले के ग्राम पंचायत सांखना के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी टोंक को ज्ञापन सौंपकर गांव में नियम विरूद्ध संचालित शराब के ठेके को गांव से बाहर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांखना के ग्रामीणों ने राज्य राजमार्ग 37ए पर अनुसूचित जाति बाहुल्य आबादी वाले मौहल्ले में स्टेट हाईवे पर चलाए जा रहे अंग्रेजी/देशी शराब के ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि राज्य सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट सहित आबकारी विभाग द्वारा जारी गाइड लाईन के मुताबिक हाईवे पर 500 या 200 मीटर दूरी का उल्लंघन करके ठेका संचालित किया जा रहा है। यहीं पर बस स्टेण्ड भी है और विद्यालय जाने वाले बच्चे भी यहीं खड़े रहते हैं। ठेके की दुकान से राजकीय विद्यालय की दूरी भी 250 मीटर ही है। शराब पीने वाले लोग आयेदिन ठेके पर बैठकर ही शराब पीते हैं और आने-जाने वाली महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर फब्तियां कसते हुए अश्लील इशारे करते हैं। लोगों ने यह भी बताया कि यह ठेका रात्रि 8 बजे बाद भी नियम विरूद्ध देर रात्रि तक खुला रहता है। पूर्व में भी ग्रामीणों ने जिला आबकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी टोंक एवं थानाधिकारी मेहन्दवास आदि को कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई। ज्ञापन देने वालों में अभय चौधरी, रामजीलाल चौधरी, ममता, यशोदा, सहोदरा, सुनीता, पूजा, रिंकू आदि शामिल रहे। महिला-पुरूष ग्रामीणों ने जल्द से जल्द शराब के ठेके को आबादी क्षेत्र व सार्वजानिक स्थान स्कूल के समीप से हटाने की मांग की हैं।