साहित्यकार डॉ राघव की जयंती कार्यक्रम 17 जनवरी 2024 को होगा आयोजित
स्मार्ट हलचल/शशिकांत शर्मा
वैर श्री रांगेय राघव महाविद्यालय वैर में 17जनवरी 2024,बुधवार को हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य स्थानीय साहित्यकार डा.रांगेय राघव की जयंती आयोजित जावेगी,कालेज प्राचार्य डा बालकृष्ण शर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय राजस्थान कालेज के प्राचार्य एवं राजस्थान अध्ययन केन्द्र के निदेशक प्रोफेसर डा.विनोद शर्मा होंगे ,विशिष्ट अतिथि जयपुर रेल मंडल के एडीआर एम श्री मनीष कुमार गोयल, प्रो.आर.डी .कटारा पूर्व कुलपति कश्मीर विश्वविद्यालय, प्रो.राजेश शर्मा निदेशक महात्मा गांधी अध्ययन केन्द्र जयपुर, कर्नल दत्ता राय ,एम एस जे कालेज भरतपुर के प्रो.अशोक कुमार गुप्ता होंगे,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार रत्नकुमार सांभरिया करैंगे ,कालेज निदेशक शिशुपाल लवानिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रात:10 बजे होगा इस आयोजन में अनेक राज्य स्तरीय साहित्यकार भाग लेंगे तथा सारगर्भित साहित्यिक उद्बोधनों का व्याख्यान होगा ,इसी श्रृंखला में साहित्यकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, हिन्दी साहित्य के शिरोमणि साहित्यकार डा रांगेय राघव के कृतित्व के आयाम व साहित्य में उनकी उपादेयता व अहम् भूमिका पर प्रकाश डालना ही मुख्य ध्येय रहेगा।