क्या इन गरीब लोगों की जान इतनी सस्ती है,lives of poor people
स्मार्ट हलचल/इस तरह के नजारे शहर के विभिन्न चौराहों पर आम नजर आते हैं।
तीन पहिया सायकल पर विज्ञापन करने वाली एजेंसियों अपने चालकों को समुचित प्रशिक्षण नहीं दे रही हैं।
यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में ये चालक कहीं भी घुस कर अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं।
ये लोग अत्यंत गरीब तबके से आते हैं किसी दुर्घटना की स्थिति में विज्ञापन कंपनी मदद नहीं करे तो ये अपना उचित इलाज भी नहीं करवा पाएंगे और इनका परिवार घनघोर आर्थिक विपदा में घिर जाता है।
यातायात नियम सबकी सुरक्षा के लिए इजाद किए गए हैं और अपनी सुरक्षा के लिए सबको इनका पालन करना चाहिए।
राजकुमार जैन