राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के धुवाला ग्राम पंचायत के खारीभाला गांव में एक पैंथर लोहे के तार में फंस गया जिसे जयपुर से आई टीम ने ट्रेंकुलाइज कर जयपुर ले गए। जानकारी के अनुसार गांव के पास एक खेत के चारों तरफ लोहे के तार लगे हुए थे। जिसमें एक पैथर इन तारों में फंस गया जिसकी सूचना वन विभाग को दी तो जयपुर से आई टीम ने ट्रेगुलज कर पैंथर को जयपुर ले गई। इस दौरान क्षेत्र वन अधिकारी प्रशांत भट्ट,वन रक्षक दिनेश कुमार राधेश्याम दयाल भी साथ में थे ।