यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर सुरक्षा पर बड़ा सवाल
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा/लोक परिवहन बस सेवा से यात्रा कर गंगरार से भीलवाड़ा पहुंची एक महिला का पर्स पार हो जाने के बाद यात्रियों की सुरक्षित यात्रा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है तो वहीं पीड़ित महिला व यात्री ने थाना सुभाषनगर को पर्स पार हो जाने की रिपोर्ट दी है। जिसमें चित्तौड़गढ़ निवासी चंचल सोनी ने बताया की वो दोपहर 12 बजे निजी बस सेवा लोक परिवहन में गंगरार से बैठी थी। इस दौरान उसके पास एक बैग था जिसको कन्डेक्टर के कहने पर चालक के पास वाली सीट पर रख दिया था और मैं पीछे वाली सीट पर बैठ गई और भीलवाड़ा में रोड़वेज डिपो के पास गणेश मंदिर चौराहे पर उतर गई। इसके बाद रोडवेज से मुझे गंगापुर जाना था। जिसके लिए मैं चौराहे से पैदल ही रोडवेज बस स्टैंड पहुंची और टिकट कटाने के लिए बैग में रखे पर्स से पैसे निकालने के लिए बैग खोला था तो उसमें अपना पर्स नदारद मिला। जिसमें मेरा मंगल सुत्र, चांदी की पायल और चार हजार रुपए नकद रखे थे। वो पर्स किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया। जिसका मुझे पता नहीं चल पाया। इसकी जानकारी मुझे भीलवाड़ा पंहुचने पर लगी। पर्स गायब मिलने पर मैंने पुनः आसपास बस का पता भी किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इस घटना से सीधे सीधे निजी वाहनों से यात्रा पर अब यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं की आखिर अज्ञात चोरों के निशाने यात्री क्यों ?