नौ लाख नब्बे हजार की लूट का खुलासा
मुख्य सरगना को मात्र चार घंटे में संपूर्ण लूट की राशि के साथ बेपर्दा गिरफ्तार किया
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। गुटखा व्यापारी के साथ 990000 रुपए की लूट का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना को पुलिस ने मात्र चार घंटे में लूट की राशि के साथ बेपर्दा गिरफ्तार किया है।
गुटका व्यापारी व उसका पुत्र स्कूटी की डिक्की में दुकान से रुपए रखकर अपने घर शास्त्री नगर पहुंचे तो गेट के बाहर ही स्विफ्ट कार से 6/7 व्यक्तियों ने व्यापारी व उसके पुत्र पर हमला कर दिया इस दौरान स्कूटी नीचे गिर गई और डिक्की खुलने से रुपए का बैग बाहर आ गया, जिसे मारपीट करने वाले लेकर भाग गए। पीछा करने पर उसके पुत्र पर वार कर चोटिल कर दिया।
वारदात सीट के बीच में हुई, पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल से निकलने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी।
वाहनों को चेक किया गया होटलों, ढाबों व सर्किल पर सभी जगह पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। संबंधित एरिया के सीसीटीवी को चेक किया व अभय कमांड सेंटर में संभावित रूट के सभी फुटेज को देखा गया। साइबर सेल भीलवाड़ा द्वारा घटनास्थल के चारों ओर से गुजरने वाले रास्तों के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा का डाटा लिया और विश्लेषण किया गया। डाटा व मोबाइल नंबरों के विश्लेषण के आधार पर गठित टीम द्वारा हरनी महादेव के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया पैदल भागे अपराधी को घटना के मात्र चार घंटे में संपूर्ण राशि के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूर्व में व्यापारी की दुकान पर काम करने वाले नौकर की योजना के मुताबिक उक्त घटना को अंजाम दिया गया ।
गठित पुलिस टीम में गजेंद्र सिंह नरूका थाना अधिकारी, शंभू दयाल, राजपाल सिंह, आशीष कुमार, अशोक कुमार, सत्यकाम, इंद्रमल के साथ और भी पुलिस अधिकारी थे।