Homeराज्यउत्तर प्रदेशइश्क़ में प्रेमी जोड़े एक दूसरे से बोल रहे थे कोरा झूठ!

इश्क़ में प्रेमी जोड़े एक दूसरे से बोल रहे थे कोरा झूठ!

इश्क़ में प्रेमी जोड़े एक दूसरे से बोल रहे थे कोरा झूठ!

पति ने खुद को दरोगा बताया तो पत्नी ने कुंवारी बनकर रचाई शादी, दोनों की खुली राज!

शीतल निर्भीक
गोरखपुर।स्मार्ट हलचल-कैंट पुलिस ने पत्नी को रिझाने के लिए दरोगा बनकर रौब जमाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि उसने असली पुलिस दिखने के लिए तीन हजार रुपये में पुलिस की वर्दी खरीद ली थी और फिर कार के डैशबोर्ड पर पुलिस की टोपी रखकर चलता था। इतना ही नहीं पत्नी से उसने हापुड़ में तैनाती होने जैसा झूठ भी बोला था। पत्नी की शिकायत के बाद ही पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच की आरोपी को गिरफ्तार कर को कोर्ट में पेश किया और उसे जेल भेजा गया।

आरोपी की पहचान खजनी के कन्दराई गांव निवासी दुर्गेश कुमार पासी के रूप में हुई। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई व एएसपी आंशिका वर्मा ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को कैंट पुलिस चुनाव को देखते हुए वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार सिक्टौर की तरफ से आती दिखी। चेक करने पर कार के डैशबोर्ड पर एक पुलिस की टोपी थी, जांच में सामने आया कि वह नकली दरोगा बन धौंस जमाता है।

इस दौरान आरोपी दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि उसने मड़ापर के एक डिग्री कॉलेज से स्नातक किया। इसके बाद एसआई का फॉर्म भरा था। इस बीच उसकी मुलाकात पूजा नामक महिला से हुई, जिसका मायका पिपरौली में था। उसने उसे एसआई के फॉर्म के बारे में बताया। बाद में वह परीक्षा में फेल हो गया। दरोगा के नाम पर ही पूजा ने शादी की थी, लिहाजा उसने यह झूठ बोल दिया कि वह चयनित हो गया और सीतापुर में ट्रेनिंग कर रहा है। पूजा बार-बार फोन करती लिहाज पकड़े जाने के डर से उसने सीतापुर से ही एक ट्रेलर के यहां से पुलिस की वर्दी खरीद ली और फोटो खींचकर भेज दी।

इसके बाद उसने बताया कि हापुड़ में उसकी पोस्टिंग है। दरोगा होने की सूचना उसने 2022 में दी थी। ट्रेनिंग के नाम पर पूजा के घरवालों से पैसे भी लिए। साथ ही पूजा को लेकर चार माह वह सीतापुर रहा फिर यह कहकर वापस भेज दिया कि हापुड़ पोस्टिंग हो गई। बाद में रूम मिलने पर बुलाएगा। इसके बाद उसने पूजा से बात करना बंद कर दिया, तब पूजा ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा कराया था। तहरीर के बाद पुलिस जांच में जुटी। पूजा से आरोपी का एक पांच साल का बच्चा भी है।

दुर्गेश ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा की शादी दस साल पहले बनारस में पहले ही हो चुकी थी। कोर्ट में तलाक का मुकदमा अभी भी पहले पति से चल रहा है, जो बात पूजा ने उसे उससे शादी करने से पहले नहीं बताई थी। शादी के बारे में उसे बाद में पता चला। इस दौरान आरोपी दुर्गेश अपनी एक गर्लफ्रेंड के साथ चार माह से सिंघड़िया पर रह रहा था। उसे भी दरोगा होना बताया था, साथ ही जिस गाड़ी को वह मासिक किराए पर चलता था, उसमें पुलिस को टोपी रख दिया था। जिससे एरिया में उसकी धौंस जमी रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES