समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में संगठन पर्व -2024 के अंतर्गत “सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव” हेतु आयोजित बैठक में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के.लक्ष्मण ने लखनऊ महानगर द्वारा प्रदेश में सर्वाधिक 5.5 लाख प्राथमिक सदस्यो को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने के लिए महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी को पार्टी अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सह -चुनाव अधिकारी नरेश बंसल एवं प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल , एवं प्रदेश सदस्यता प्रमुखता गोविंद नारायण शुक्ला सहित जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी और सदस्यता अभियान प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ महानगर में सभी माननीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारी और कर्मठ कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से हमने यह लक्ष्य प्राप्त किया है इसके लिए मैं सभी का हृदय से धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूं। आनंद द्विवेदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि चल रहे सक्रिय सदस्यता अभियान में भी मंडल स्तर पर 200 सक्रिय सदस्य बनाने के लक्ष्य को लखनऊ महानगर पूरा करेगा और हमारे सक्रिय कार्यकर्ता प्रदेश स्तर सहित राष्ट्रीय स्तर पर भी कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश सक्रिय सदस्यता एवं संगठन आत्मक चुनाव बैठक के उपरांत लखनऊ महानगर बैठक का आयोजन 6 नवंबर को किया जाएगा और इसके बाद सभी 25 मंडलों की बैठक आयोजित होगी। मंडल बैठकों के उपरांत बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियां के पुनर्गठन का कार्य किया जाएगा।