Homeभीलवाड़ालक्की ड्रा के नाम धोखाधड़ी कर रुपए ऐठने वाले 2 को पुलिस...

लक्की ड्रा के नाम धोखाधड़ी कर रुपए ऐठने वाले 2 को पुलिस ने दबोचा,कूपन राशिद बुक डायरी बरामद

पुलिस की कार्यवाही के बाद भी जिले में अनेक जगह धड़ल्ले से हो रही लक्की ड्रा के नाम धोखाधड़ी।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के पुलिस थाना हनुमाननगर द्वारा श्री श्याम लक्की ड्रा उपहार योजना के नाम षडयंत्र रचकर आम-जन से धोखाधडी कर रूपये ऐठने वालों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो आरोपी आकाश पिता कजोड़ मल मीणा 28 वर्ष निवासी विजयगढ़ थाना दुनी जिला टोंक व धनराज पिता दुर्गालाल मीणा 22 वर्ष निवासी टोकरावास थाना दुनी जिला टोंक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से श्री श्याम लक्की ड्रा उपहार योजना के कूपन,रसीद बुक, डायरी बरामद की गई।पुलिस के अनुसार
दिनांक 21 फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली की कस्बा हनुमान नगर कोटा
रोड डाक बंगले के पीछे एक मकान के बाहर काफी भीड लगी है।जहां कुछ व्यक्ति श्री श्याम लक्की ड्रा उपहार योजना ग्राम विजयगढ के नाम पर लक्की ड्रा खोलने के नाम पर षडयंत्र रचकर आमजन से धोखाधडी कर रूपये ऐठ रहे है सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित कर श्री श्याम लक्की ड्रा उपहार योजना के नाम पर लक्की ड्रा खोलने व षडयंत्र रचकर आम जन से धोखाधडी कर रूपये ऐठने वाले दो अभियुक्त आकाश पिता कजोड मल मीणा व धनराज पिता दुर्गालाल मीणा को गिरफतार किया गया। व उनके कब्जेशुदा कूपन,रसीदबुक डायरी बरामद कि तथा आरोपियों पर प्रकरण संख्या 45/2024 धारा 406,420,120बी भादस व धारा 4-5 ईनामी चीट फण्ड एवं धन परिचालन 1978 अधिनियम दर्ज किया गया तथा आगे अनुसंधान जारी है।

कार्यवाही के बाद भी धड़ल्ले से खोला जा रहा अवैध लक्की ड्रा।

जिले में पुलिस की धड़ाधड़ कार्यवाही के बाद भी देवताओं और गौशाला समिति के नाम पर जिले में अनेक जगह अवैध रूप से लक्की ड्रा के कूपन खोले जा रहे हैं तथा बंडल के बंडल राशीदो का बंदरबाट हो रहा है सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है आमजन से लक्की ड्रा उपहार योजना के नाम पर लाखों रूपयो कमाने व इनाम के नाम पर करोड़पति बनने का झांसा देकर कुछ लोगो द्वारा चिट इनामी फंड के नाम षड्यंत्र रच कर आमजन को लालच में फंसाकर लाखो रूपयो की चांदी कूट रहे हैं।पुलिस की कार्यवाही के बाद भी थमने का नाम नही ले रहा अवैध लक्की ड्रा उपहार योजना की धोखाधड़ी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES