सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के गेगाकाखेडा का गांव में शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहे बच्चों को एक कुत्ते ने काट लिया, जिसे तीनों बच्चे गंभीर घायल हो गए, तीनों घायलों को जिला मुख्यालय भेजा गया, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आज आवारा कुत्ते ने आतंक से मचाया, जिसने घरों के बाहर खेल रहे एक के बाद एक तीन बच्चों को काट लिया, कुत्ते ने गुड़िया पिता शिवलाल व्यास उम्र 4 वर्ष के गाल पर काट लिया जिसे वह गंभीर घायल हो गए, परिजन उसे सवाईपुर चिकित्सालय लेकर आए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया, कुत्ते ने गांव के ही नीरज पुत्र लादू उपाध्याय व सुरेश पुत्र पुष्कर बेरवा उम्र 9 वर्ष को भी काट लिया, जिनको परिजन जिला मुख्यालय लेकर गए ।।