राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।। इस पर्व पर मन्दिरों, प्रतिष्ठानों व मकानों पर विशेष रोशनी से सजावट की गई और शुभ मुहूर्त के साथ विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी का पूजन किया गया। वहीं इसके बाद कस्बे में देर रात तक लोगों ने आतिशबाजी की जिससे आसमान जगमगा उठा। वहीं 2 नवंबर को घरों के बाहर महिलाओं ने सज-धज कर गोवर्धन पूजा की तो दोपहर बाद बडा मंदिर में भगवान की महाआरती करविशेष अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कर भगवान को भोग लगाया गया। दीपोत्सव पर्व पर लोगों ने भी बाजार में जमकर खरीदारी की । क्षेत्र के ज्ञानगढ, चितामबा, किडीमाल, बेमाली, चावंडिया सहित सभी गांवों में दीपोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।