पावटा मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/बसन्त पंचमी के अवसर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से विद्या की देवी माँ सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया गया। कस्बे के गुलमोहर चिल्ड्रन एकेडमी में विद्यालय निदेशक कृष्ण कुमार गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य विक्रम सिंह राठौड की अध्यक्षता में बसन्त पंचमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं सहित अध्यापकों ने बसन्त पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर प्राथमिक विभाग प्रभारी अनिशा खान, मनीष कुमार सैन, योगेश शर्मा, रविन्द्र सिंह, राज कसाणा, शेरसिंह, रेणु कुमार, शानू सैन, शकुन्तला सोनी, कृष्णा शर्मा, खुशी, मुनेश, पिंकी, शालू सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।कस्बे के रामलीला मैदान स्थित आदर्श विद्या मन्दिर की शाखा शिशु वाटिका में बसन्त पंचमी के अवसर पर नवीन प्रवेशित बालकों का पाटी पोथी पूजन कार्यक्रम किया गया। वहीं तहसील परिसर में अभिभाषक संघ के तत्वाधान में बसन्त पंचमी उत्सव आयोजित किया गया।अभिभाषक संघ द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।