भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल समाज सेवीका मधुबाला महाजन के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम मंदिर के लोकार्पण के शुभ अवसर पर पांसल चौराहा पर कपड़े के थेले वितरित किए गए एवं पर्यावरण बचाओ धरती बचाओ का संदेश दिया गया I
कार्यक्रम में पवन सिंह हाडा , प्रमोद शर्मा , दीपक रावल , जगदीश मुंद्रा , रुद्र प्रताप माहेश्वरी , बालकृष्ण सोनी एवं समस्त महानुभाव उपस्थित रहे I