बजरी भरे डंपर में लगी भयानक आग, डंपर जलकर हुआ खाक
ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के जालमपुरा चौराहे पर बनास नदी के पास एन एच 148 डी सड़क पर शॉर्ट सर्किट के चलते बजरी से भरे डंपर में लगी भयानक आग देखते ही देखते आग न विकराल रूप ले लिया जिससे डंपर जलकर हुआ खाक । पुलिस जानकारी के अनुसार एन एच 148 डी सड़क पर जहाजपुर से शाहपुरा मार्ग पर बजरी भरे डंपर मे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। डंपर ड्राइवर जिला टोंक निवासी धर्मराज जाट डंपर का वजन तौल करवाने के लिए तौल कांटा पर डंपर को लाइन में खड़ा कर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था इतने में ही उसकी आंख लगने नींद की जप्पी आ गई गई। घटना सुबह 4 बजे के करीब की बताई जा रही है। बजरी भरे डंपर में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते केबिन में धुंआ ही धुआं हो गया। जिससे ड्राइवर को वायरिंग जलने की बदबू और जी घबराने पर नींद से उठा तो उसकी आंख खुलने पर देखा तो केबिन में धुआं ही धुआं उठ रहा था समय रहते चालक केबिन से बाहर निकला। और 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के दमकलकर्मी दमकल की गाड़ियां सहित मौके पर जाब्ते के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने से पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके चलते डंपर जलकर खाक हो गया। भयानक आग को देखकर आसपास के लोग और सड़क से गुजरने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। डंपर ड्राइवर ने बताया कि डंपर में रखे लाइसेंस सहित गाड़ी के डॉक्यूमेंट व सभी सामान भी जल गये।