सांवर मल शर्मा
बालापुरा बदनौर– महात्मा गांधी विद्यालय, बालापुर की मेधावी छात्रा नीतू कुमारी बैरवा का भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी प्रतिष्ठित इंस्पायर अवार्ड हेतु चयन होने पर विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है। छात्रा ने तवे और कढ़ाई पर हाथ जलने पर उसकी परिधि पर ईबोनाइट सीट काटकर लगाने का अन्वेषण किया था जिस अन्वेषण हेतु छात्रा का इंस्पायर अवार्ड हेतु चयन हुआ है ।इस हेतु छात्रा को विज्ञान एवं अन्वेषण को बढ़ावा देने हेतु 10000 रुपए नगद राशि का पुरस्कार विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिया जायेगा। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्नेहलता मीणा ने छात्रा को विशेष रूप से सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रधानाध्यापिका ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने छात्रा की मेहनत, लगन और रचनात्मक सोच की सराहना की और अन्य विद्यार्थियों को भी विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय की विज्ञान शिक्षक गायत्री साहु का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने छात्रा को विज्ञान के प्रति प्रेरित किया और नवाचार की दिशा में मार्गदर्शन दिया।छात्रा नीतू कुमारी बैरवा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और विद्यालय के सहयोगी वातावरण को दिया। उन्होंने कहा कि इंस्पायर अवार्ड ने उन्हें विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर छात्रा को शुभकामनाएं दीं और इस उपलब्धि पर गर्व जताया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक पवन कुमार, जितेंद्र सैनी, प्रेमचंद रेगर, लकी मेवाड़ा, विजेंद्र पाल राठौर, गुलाबचंद शर्मा एवं पूजा राठौर उपस्थित रहे