अनोखा स्वागत,महिलाओ को ग्रामीणों ने ओढ़नी ओढ़ाई पुरुषो को साफ बंधवाया..हाथ में सम्मान स्वरूप पैसे भी दिए
प्रयागराज से लड्डू गोपाल लेकर जुलूस के साथ घर में प्रवेश कराया,माला पहनाकर ग्रामीणों ने लगाई धोक
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)प्रयागराज कुंभ स्नान करके खामोर लौटे 51 यात्रियों के जत्थे का खामोर के ग्रामवासियों द्वारा जुलूस निकाल कर स्वागत किया।पुष्पमाला पहनाई,पुष्प वर्षा कर महिलाओ को ओढ़नी ओढ़ाई और पुरुषों को ग्रामीणों ने साफ बंधवाया। राज्यास रोड चिकित्सालय से जुलूस शुरू हुआ जो बस स्टेंड होते हुए तेजाजी मंदिर प्रांगण से चारभुजा मंदिर,डेयरी चौराहा से नृसिंह मंदिर होते शिव मंदिर पर संपन्न हुआ।जुलूस में प्रयागराज से यात्रियों द्वारा लेकर आया प्रसाद घर घर में वितरित किया।सेवादार सियाराम ने बताया की 9 फरवरी को बस द्वारा खामोर से 51 यात्री कुंभ स्नान के लिए रवाना हुए थे। खामोर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाते समय सर्वप्रथम चित्रकूट पहुंचे वहां धार्मिक स्थलों के दर्शन कर महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे।वहा सेक्टर नंबर 7 में मालासेरी के पुजारी महंत हेमराज पोसवाल से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भगवान देवनारायण के साथ सभी 51 यात्रियों ने भी कुंभ स्नान करके के लिए गंगा में डुबकी लगाई।जिसके बाद वहां दर्शनीय व धार्मिक स्थानों के दर्शन किए।कुंभ स्नान कर लौटते यात्रियों ने बताया की संगम किनारे चारों तरफ सनातन धर्म की छठा बिखरी हुई थी।हर किसी की जुबां पर राम का नाम और हर-हर महादेव का उदघोष हो रहा था।बताया की 144 वर्ष बाद बने शुभ संयोग में महाकुंभ स्नान करने जाना सौभाग्य की बात है।आस्था के अंतराष्ट्रीय आयोजन में भाग लेकर कुंभ स्नान कर सकुशल यात्रा संपन्न की।महाकुंभ स्नान कर वापस खामोर लौटा 51 यात्रियों के जत्थे जुलूस निकाल स्वागत किया।
अनोखा स्वागत,महिलाओ को ग्रामीणों ने ओढ़नी ओढ़ाई पुरुषो को साफ बंधवाया..हाथ में सम्मान स्वरूप पैसे भी दिए।
प्रयागराज से लड्डू गोपाल लेकर जुलूस के साथ घर में प्रवेश कराया,माला पहनाकर ग्रामीणों ने लगाई धोक।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)प्रयागराज कुंभ स्नान करके खामोर लौटे 51 यात्रियों के जत्थे का खामोर के ग्रामवासियों द्वारा जुलूस निकाल कर स्वागत किया।पुष्पमाला पहनाई,पुष्प वर्षा कर महिलाओ को ओढ़नी ओढ़ाई और पुरुषों को ग्रामीणों ने साफ बंधवाया। राज्यास रोड चिकित्सालय से जुलूस शुरू हुआ जो बस स्टेंड होते हुए तेजाजी मंदिर प्रांगण से चारभुजा मंदिर,डेयरी चौराहा से नृसिंह मंदिर होते शिव मंदिर पर संपन्न हुआ।जुलूस में प्रयागराज से यात्रियों द्वारा लेकर आया प्रसाद घर घर में वितरित किया।सेवादार सियाराम ने बताया की 9 फरवरी को बस द्वारा खामोर से 51 यात्री कुंभ स्नान के लिए रवाना हुए थे। खामोर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाते समय सर्वप्रथम चित्रकूट पहुंचे वहां धार्मिक स्थलों के दर्शन कर महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे।वहा सेक्टर नंबर 7 में मालासेरी के पुजारी महंत हेमराज पोसवाल से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भगवान देवनारायण के साथ सभी 51 यात्रियों ने भी कुंभ स्नान करके के लिए गंगा में डुबकी लगाई।जिसके बाद वहां दर्शनीय व धार्मिक स्थानों के दर्शन किए।कुंभ स्नान कर लौटते यात्रियों ने बताया की संगम किनारे चारों तरफ सनातन धर्म की छठा बिखरी हुई थी।हर किसी की जुबां पर राम का नाम और हर-हर महादेव का उदघोष हो रहा था।बताया की 144 वर्ष बाद बने शुभ संयोग में महाकुंभ स्नान करने जाना सौभाग्य की बात है।आस्था के अंतराष्ट्रीय आयोजन में भाग लेकर कुंभ स्नान कर सकुशल यात्रा संपन्न की।