Homeअध्यात्ममहाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त,फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन महाशिवरात्रि...

महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त,फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन महाशिवरात्रि का पर्व

सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत महत्व है. शिव की अराधना (Lord Shiva Puja) के लिए परम शुभ महाशिवरात्रि वर्ष में दो बार मनाई जाती है. पहली महाशिवरात्रि फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है और दूसरी सावन माह के कृष्ण पक्ष के की चतुर्दशी को. मान्यता है कि फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान शिव का माता पार्वती से विवाह संपन्न हुआ था इसलिए फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. आइए जानते हैं फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि की तिथि और पूजा का मुहूर्त

महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त
फाल्गुन माह के चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 08 मार्च 2024 को रात 09 बजकर 57 मिनट से होगी, जबकि इसका समापन 09 मार्च शाम 06 बजकर 17 मिनट पर होगा. इस हिसाब से ये व्रत 08 मार्च को रखा जाएगा. जबकि इसका पारण  09 मार्च 2024 को सुबह 06:37 बजे से लेकर दोपहर 03:29 बजे तक किया जाएगा.

महाशिवरात्रि का महत्व

मान्यता है कि फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानी महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती से विवाह संपन्न हुआ था. माता पार्वती ने पति के रूप में भगवान शिव को पाने के लिए कटोर तप किया था और महाशिवरात्रि के दिन उनकी तपस्या सफल हुई थी. इस दिन सुहागिने अखंड सौभाग्य के लिए महाशिवरात्रि का व्रत रखती हैं.

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES