बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- उपखण्ड क्षेत्र के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल थड़ौदा की विधि मीणा का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के लिए चयन हुआ। छात्रा को ₹40000 की नगद राशि पुरस्कार के रूप में बालिका फाउंडेशन राजस्थान सरकार द्वारा बैंक अकाउंट में सीधी ट्रांसफर की गई। बालिका फाउंडेशन राजस्थान जयपुर की ओर से बालिका शिक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए विधि मीणा का चयन हुआ। विदित रहे कि इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार सभी बोर्ड कक्षाओं (8वी,10वी,12वी) में जिले में प्रथम रेंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को दिया जाता है। जिसमें कक्षा आठ में 40000 कक्षा 10 में 75000 और कक्षा 12 में ₹100000 की राशि दी जाती है। विधि मीणा विद्यालय की होनहार छात्र है और पूर्व में भी छात्रा को कर्तव्य पथ नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम पर भारत सरकार के आदिवासी मंत्रालय विभाग द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के द्वारा माला पहनाकर बहुमान किया गया।













