रंगोली मे महावीर के पंच सिद्धांतो का समावेश, पाल पर सजेगा भगवान का पारणा
मंदिर मे हुवे अभिषेक भक्ताम्बर पाठ आज रथोत्सव की तर्ज पर होगा डांडिया रास
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। श्री जैन नवयुवक मंडल के तत्वाधान मे भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर इन दिनों चल रहे कार्यक्रमो के तहत शुक्रवार को घूमटा बाजार स्थित कोटड़िया मंदिर मे विविध धार्मिक कार्यक्रम भक्ति भाव के साथ आयोजित किये गए, शुक्रवार को प्रातः श्री जैन नवयुवक मंडल एवं सकल जैन समाज के प्रतिनिधि घूमटा बाजार मंदिर पहुंच के जहा देव दर्शन के पश्चात भक्ताम्बर स्त्रोत का पाठ किया गया इसके पश्चात गर्भग्रह विराजित मुलनायक भगवान का पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा आदि के कार्यक्रम हुवे साथ ही चेत्यवदन भी हुआ इस दौरान श्री जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सुबोध सर्रेया, महामंत्री रोनी मेहता, संकल्प वखारिया, कोषाध्यक्ष हितेश दावड़ा, संजय मेहता, रवि सेठ, राजेश डेंडू, प्रवीण पटवा, विजय जैन निलेश डेंडू सहित महिला पुरुष उपस्थित थे, इसके पश्चात दोपहर मे जैन सोसाइटी स्थित संभवनाथ उपाश्रय मे रंगोली, निबंध व बधाई कार्ड विविध प्रतियोगिता आयोजित की गयी इसमें लगभग 45 प्रतिभागी ने भाग लिया इसमें 11 निर्णायक रहे, इस दौरान प्रतिभागियो ने भगवान महावीर के पंच सिद्धांतो, नवकार महामन्त्र की महिमा सहित विभिन्न धर्म आधारित चित्रों को उकेरा, शनिवार को नेमीनाथ स्थित केशरिया जी मंदिर मे धार्मिक कार्यक्रमओ के साथ साथ देर शाम को रथोत्सव के तर्ज पर डांडिया रास का आयोजन किया जायेगा वही रविवार को होने वाले जन्मकल्याणक कार्यक्रमो को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है, यह जानकारी प्रवक्ता लखन सेठिया ने दी |