सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- राजस्थान सरकार ने महिला आरक्षण को 30% से बढ़कर 50% करने पर छात्र वर्ग ने विरोध बढ़ने लगा हैं, इसे लेकर आज सवाईपुर-कोटड़ी तहसील क्षेत्र के छात्रों ने एकजुट होकर कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिला के आरक्षण को 30% से बढ़कर 50% कर देना न्यायोचित नहीं है, 50% महिला के लिए सीट रिजर्व करने के बाद भी एक्स सर्विसमैन, विधवा, विकलांग का भी कोटा निश्चित है, तो फिर छात्रों के लिए बचा ही क्या है, जिसे महिला आरक्षण को पुनः 30% करने की मांग को लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, इसमें बताया कि सरकार ने आरक्षण बढ़कर लड़कों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया है, वहीं महिला सशक्तिकरण के चक्कर में पुरुष आत्महत्या पर आ गया, छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, रोजगार ही छीन लिया, अगर निर्णय वापस नहीं लिया गया तो छात्र वर्ग धरातल पर उतरकर सड़क जाम, विरोध प्रदर्शन करेंगे । लवेश जैन ने बताया की इस दौरान ओमप्रकाश जाट, दिनेश कुमार खटीक, अरविंद शर्मा, भंवरलाल साहू, छोटूलाल वैष्णव, विशाल शर्मा, देवराज साहू, भंवरलाल गाडरी, राजू लाल गाडरी, दीपक उपाध्याय, नारू जाट, रामजस जाट, गोविन्द बैरवा, कन्हैयालाल जाट, जितेंद्र शर्मा सहित अन्य कई छात्र मौजूद थे ।।