भीलवाड़ा । एक पीड़िता ने महिला सहित तीन लोगो पर रेप, मारपीट और आभूषण लूटने जैसे गभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है । उक्त मामला पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप करने के बाद दर्ज हुआ है । महिला ने इस मामले में एस पी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी । जिसके बाद सिकंदर खान, महिला जमीला बानो और यूसुफ खान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया । पीड़िता 45 वर्षीय है और उसके पति की 15 साल पहले मौत हो चुकी है । अकेली महिला देखकर इन लोगो ने उसका गलत फायदा उठाया यूसुफ उसके पर गलत नजर रखता था और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था इस काम में उसका जमीला भी साथ दे रही थी । महिला ने बताया की यूसुफ ने घर में घुसकर उसके साथ रेप किया और उसके बच्चो को जान से मारने की धमकी दी उसके बाद अभी एक महीने पहले तीनो ने घर में घुसकर पीड़िता और बच्चो कें साथ मारपीट की ओर नकदी और आभूषण लूट लिए वही चार दिन पहले भी सिकंदर ने उसे धमकी दी जिससे महिला सहमी हुई थी । उसके बाद हिम्मत करके महिला एसपी के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई तब कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।