Vashishth Sharma
भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में एक तांबे से भरे ट्रक को चुराने वाले मुख्य षड्यंत्रकारी को पुलिस ने दबोच लिया है जो आर ए सी बटालियन टोंक में कांस्टेबल है । इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ट्रक में 3 करोड़ रु का तांबा भरा हुआ था । एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया की 1 दिसंबर 2022 में ट्रक के चालक शौकीन पुत्र रामदेव गुर्जर निवासी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था । आरोपी शाहपुरा ट्रक लेकर शाहपुरा से निकाला जो फरीदाबाद पहुंचना था लेकिन वह पहुंचा ही नही तब प्रार्थी सुरेंद्र सिंह दहिया ने मामला दर्ज करवाया था और चालक द्वारा इस चोरी में सहयोग करने की बात कही थी । पुलिस द्वारा मामले में छानबीन शुरू की गई तब पता चला की आरोपी आरिफ खान निवासी शाहपुरा पेशे से चालक है । जिसने करोड़ो के माल को खुर्द बूर्द करने के लिए उसके परिचित मुकेश तेली निवासी कोशीथल से संपर्क किया, आरिफ ने माल और ट्रक को हरिपुरा चौराहे पर लाकर मुकेश को सुपुर्द कर दिया । उसके बाद मुकेश ने ट्रेलर को आरोपी कन्हैयालाल को सौप दिया । आरोपी कन्हैया लाल और काना कुमावत ने 12 टन से ज्यादा माल खुर्द बूर्द कर दिया कुल 37 टन 482 ग्राम तांबा था जिसकी बाजार में कीमत तीन करोड़ थी शेष माल पुलिस ने बरामद कर लिया । वही मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए जिसने यह पूरा षड्यंत्र रचा उसके लिए मांडल वृताधिकारी मेघा गोयल और सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार के साथ टीम ने कार्यवाही शुरू की तो आरोपी रईस खान कायमखानी निवासी निवासी फुलिया गेट थाना शाहपुरा को गिरफ्तार कर लिया । टीम में कांस्टेबल सूर्यप्रकाश और रामनिवास भी शामिल थे ।