भीलवाड़ा । 31 अगस्त को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दाधीच समाज के आराध्य देव महर्षि दधीचि ऋषि की जयंती हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। इसी कड़ी में कार्यक्रम चल रहे हैं। रविवार को सभी मातृशक्ति के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमे रंगोली बनाना, मेहंदी बनाना, कुर्सी रेस, लड्डू गोपाल सजाओ, पूजा थाली सजाओ आदि आयोजन हुए । नन्हे बच्चों के लिए विभिन्न विचित्र वेशभूषा रखी गई । जिसमे
आयु वर्ग 1 से 10 वर्ष तक रखी गई है । अध्यक्षा कला कुदाल ने बताया कि प्रतियोगिता में महिलाओं और बच्चियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रथम,द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को पुरुस्कार भी दिये गए। इस अवसर पर समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित रही।