Homeभीलवाड़ामहुआ प्रीमियर लीग डे नाइट मुकाबले में महुआ बजरंग ने महुआ चैलेंजर...

महुआ प्रीमियर लीग डे नाइट मुकाबले में महुआ बजरंग ने महुआ चैलेंजर को हराया

राकेश चंदेरिया 

स्मार्ट हलचल/महुआ कस्बे में दशहरा मैदान में एम पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच महुआ चैलेंजर वर्सेस बजरंग महुआ के बीच खेला गया जिसमें बजरंग महुआ की टीम विजय रही पहले दिन चार मैच खेले गए एमपीएल क्लब के बैनर तले डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार शुरू हुआ रोचित जैन ने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है पहली बार डे नाइट प्रतियोगिता होने से खिलाड़ियों में काफी उत्साह है मैदान को पूरी तरह तैयार किया गया है दशहरा मैदान में चाय पानी नाश्ते की पूरी व्यवस्था की गई है मैदान के चारों ओर लाइटे लगाई गई है महुआ बजरंग महुआ धुरंधर महुआ चैलेंजर्स महुआ सुपर किंग महुआ दबंग महुआ इंडियन टीमे अपना भाग्य आजमारही है सभी मैचों का स्कोर ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है कुल छह टीमे बनाई गई है इस मौके पर आयोजित कमेटी के सदस्य कृष्ण गोपाल सिंह शक्तावत चर्चित जैन शुभम तिवारी सहित खिलाड़ी मौजूद थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES