माजरा अहीर का लाल हुआ सेना में शहीद
हरसौरा ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती गांव माजरा अहीर निवासी सैनिक गिर्राज प्रसाद यादव उम्र 46 साल गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में बलवा पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शहीद के भाई भूपसिंह यादव ने बताया कि गिर्राज प्रसाद यादव भारतीय सेना में सुबेदार के पद पर 5 ग्रेनेडियर बटालियन में तैनात थे। शहीद गिर्राज प्रसाद यादव अक्टूबर 1996 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।शहीद गिर्राज प्रसाद यादव के एक बेटा और बेटी है।