वर्ष पर्यन्त चलने वाले रूद्र महायज्ञ को लेकर आयोजित होने वाली विशाल कलश यात्रा के मार्ग का प्रशासन ने किया अवलोकन
पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम बावड़ी स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में वर्ष पर्यन्त चलने वाले 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ के निमित्त 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली विशाल कलश यात्रा के आयोजन को लेकर गुरूवार को प्रशासन ने कलश यात्रा के मार्ग का अवलोकन किया। उपखंड अधिकारी पावटा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी तहसीदार पावटा, थानाधिकारी थाना प्रागपुरा, सहायक अभियन्ता बिजली विभाग, पीडब्लयू कर्मचारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने नारायणपुर मोड प्रागपुरा से बाबा बालनाथ आश्रम बावड़ी तक कलश यात्रा के मार्ग का अवलोकन किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने प्रागपुरा के मुख्य रास्ते, सर्विस लाईन सफाई करने सहित कलश यात्रा के सम्पूर्ण मार्ग की व्यवस्थाऐं ठीक करने के लिए अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका पावटा तथा यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए थानाधिकारी थाना प्रागपुरा को निर्देशित करते हुए सभी विभागों से 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली विशाल कलश यात्रा की सभी व्यवस्थाऐं अच्छी एवं सुचारू करने के निर्देश दिए।