सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती खजीना गांव में गुरुवार रात एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें उपकरण जलने के साथ ही मकान की छत पर बनी टंकी धराशाई हो गई, वहीं एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल रजनीश कुमार ने बताया कि खजीना गांव में गोपाल पिता ब्रह्मा लाल जाट के पक्के मकान के ऊपर बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, बिजली के गिरने से मकान के सभी विद्युत कनेक्शन व उपकरण जल गए, बिजली गिरने से मकान पर आरसीसी की छत का प्लास्टर गिर गया तथा छत के ऊपर पानी की टंकी भी धराशाई हो गई, टंकी के ऊपर बैठा एक राष्ट्रीय पक्षी मोर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई, एकाएक हुई इस आकाशीय बिजली की घटना से मकान के अंदर परिजन व आसपास के पड़ोसी भयभीत हो गए और सभी दौड़कर मकानों से बाहर निकल आए, टंकी के धराशाई होने से प्लास्टर, ईंट, पत्थर आसपास के घरों पर जाकर गिरे, वहीं आसपास के लोगों को भी बिजली का हल्का झटका लगा, पास ही राधेश्याम जाट के नोहरे में बोरवेल की मोटर भी जल गई, आसपास के कई घरों में भी इनवर्टर खराब हो गए, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, वही वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी, शुक्रवार को सहायक वनपाल कमलेश रेगर व डॉ. बाबू लाल मीणा की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर का पोस्टमार्टम किया, इसके बाद वन विभाग की टीम ने मोर का अंतिम संस्कार किया।।