makar sankranti festival
स्मार्ट हलचल-शीतल निर्भीक
गोरखपुर।रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) त्यौहार के अवसर पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मन्दिर में लगने वाले खिचड़ी मेला के दौरान श्रद्धालु यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा सुलभ कराने के लिये विशेष तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, बिहार के विभिन्न जनपदों के अतिरिक्त पड़ोसी देश नेपाल से भारी संख्या में रेल माध्यम से श्रद्धालु यात्रियों का गोरखपुर आगमन होता है। यात्रियों की होने वाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता को सुविधाजनक यात्राउपलब्ध कराने के लिये विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।मेला अवधि में गोरखपुर से नौतनवा एवं गोरखपुर से बढ़नी के मध्य विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार सवारी गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे।
मेला अवधि में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल वाणिज्य कर्मियों को गोरखपुर जं0 एवं नकहा जंगल स्टेशन पर तैनात किया जा रहा है ताकि मेला यात्रियों को सभी प्रकार की सूचनायें समय से मिल सकें, अवांछनीय तत्व रेल परिसर में प्रवेश न कर सकें तथा अनावश्यक भीड़ को रोका जा सके।
यात्रियों की सुविधा हेतु मेला के दौरान चलाई जाने वाली विशेष गाड़ियों एवं लगने वाले अतिरिक्त कोचों में टिकट जांच कर्मचारियों की उपस्थिति तथा भीड़ प्रबन्धन आवश्यकतानुसार सुनिश्चित की जा रही है। उद्घोषणा प्रणाली, पूछताछ कार्यालय एवं सहायता बूथ पर कार्यरत रेलकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि यात्रियों को गन्तव्य तक यात्रा करने हेतु वैकल्पिक गाड़ियों का सुझाव दें तथा ट्रेन संचलन की अद्यतन सूचना उद्घोषणा प्रणाली से लगातार दिया जाय।
स्टेशनों पर किए गए साफ-सफाई के व्यापक व्यवस्था
यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिये प्लेटफार्मों, उपरिगामी पुल तथा सर्कुलेटिंग एरिया में समुचित प्रकाश व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि संरक्षा एवं सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सके।जनसूचना प्रणाली के माध्यम से निरन्तर यात्रियों को बिना टिकट यात्रा न करने, ट्रेन की छत एवं पायदान पर यात्रा न करने, ज्वलनशील विस्फोटक हानिकारक सामग्री लेकर न चलने, स्टेशन परिसर में गन्दगी न करने, अनाधिकृत व्यक्तियों से खानपान सामग्री क्रय न करने दलालों के माध्यम से टिकट की खरीद न करने की अपील की जा रही है।सुरक्षा एवं संरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये सिक्योरिटी स्कैनर एवं सी.सी.टी.वी. पर कार्यरत कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं।इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मीडिया को दी।