रायला ( लकी शर्मा) रायला थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 4:00 बजे करीब अजमेर की तरफ से तेज रफ्तार से मालगाड़ी आ रही थी ट्रेन के सामने अचानक से महिला के आ जाने से महिला के शरीर के दो टुकड़े हो गए महिला कि मौके पर मौत हो गई। मृतक महिला ने गले मे मंगलसूत्र पहना हुआ है । फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने महिला का शव रायला की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। जीआरपीएफ पुलिस को भी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुच के जांच पड़ताल शुरू की।