आसींद/ बारणी में बाबा भूतनाथ धाम महाकाल मंदिर आश्रम पर उज्जैन के तपस्वी श्री योगी बाबा बम बम नाथजी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पर्व पर तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । 14 जनवरी को भंडारा शुरू हुआ 16 जनवरी मंगलवार को भंडारे का समापन हुआ जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद लिया एवं आश्रम में स्थित चमत्कारी शिवलिंग के दर्शन लाभ लिया। आश्रम के संत रवि नाथ ने बताया कि तीन दिवसीय भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद एवं दर्शन लाभ लिए इस आयोजन में रोशन बारेठ , लोकेश साहू, प्रकाश वैष्णव, सतु पूरी, मुरली साहू, दुर्गेश साहू, शोभालाल साहू एवं क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालु गण मौजूद रहे ।